होम छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़: 3 बाराती की दर्दनाक मौत…ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी

छत्तीसगढ़: 3 बाराती की दर्दनाक मौत…ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी

92
0

छत्तीसगढ़। कोरबा जिले में बारातियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे 3 लोगों की मौत हो गई है और कई गंभीर रूप से घायल है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुटी गई। हादसा पसान थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रामपुर लेंगा का है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम रामपुर लेंगा से सिंदूरगढ़ शादी समारोह में 18 लोग ऑटो में जा रहे थे। इसी दौरान धवलपुर के पास ढलान में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि ऑटो में 18 लोग सवार थे। इसमें बच्चे भी शामिल थे। इसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वही 16 घायलों को 112 और 108 की मदद से पोड़ी उपरोड़ा और कटघोरा के अस्पताल ले जाया जा रहा था। अस्पताल जाते समय ड्राइवर की रास्ते में ही मौत हो गई। 2 अन्य लोगों की हालत चिंताजनक है, जिन्हें कोरबा जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। मृतकों में ड्राइवर जीतराम 32 वर्ष, फुलकुंवर 22 वर्ष, इतवार सिंह 35 वर्ष शामिल है। घायलों में लक्ष्मी देवी, जिरमान भाई, शिवनाथ, हनुमान सिंह, अंगद सिंह, सेमलाल, देवनारायण और अन्य शामिल है। पसान पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है।

पिछला लेखप्रियंका ने प्रधानमंत्री पर बोला हमला, शुक्र है हमने कुछ बनाया तभी तो आप बेच पा रहे हैं…
अगला लेखछत्तीसगढ़: शादी के दो महीने बाद विवाहिता की अश्लील वीडियो वायरल…जानिए फिर क्या हुआ?

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here