
27 फरवरी को बुथ पर तथा 28 फरवरी एवं 01 मार्च को घर-घर जाकर पिलायी जायेगी पोलियो की दवा
कोण्डागांव। कोण्डागांव जिले में 27 फरवरी 2022 को पल्स पोलियो कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। इस हेतु कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 टी.आर. कुंवर नेतृत्व में बेहतर कार्ययोजना का निर्माण किया गया है। 27 फरवरी 2022 को पोलियो दवा पिलाने के लिए 0 से 05 वर्ष के 71451 बच्चो को लक्षित किया गया है। इसके लिये 63 पर्यवेक्षकों की डयुटी लगायी गयी है एवं जिले में 632 पोलियो बुथ बनाये गये हैं। इसके लिये 08 फरवरी को कलेक्ट्रेट में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स (डीटीएफआई) की बैठक आयोजित की गयी थी। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास हेमराम राणा, जिला षिक्षा अधिकारी अशोक पटेल, पंचायत विभाग एवं जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभाग के विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीइ एवं कर्मचारियों से समन्वयक कर कार्य किये जाने हेतु निर्देष दिये। पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत 27 फरवरी को बुथ स्थल पर एवं 28 फरवरी तथा 01 मार्च को घर-घर जाकर (कुल 03 दिवसीय) 0 से 05 वर्ष के बच्चों को पोलियो दवा पिलाया जायेगा।
इस हेतु जिला प्रषासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जिले के नागरिकों से यह अपील की है कि वे अपने 0 से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को अवष्य रूप से पोलियो दवा पिलायें और बच्चों को बाल लकवा बीमारी से बचाये।
