
कोरबा : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कुष्ठ प्रभावित मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने के लिए 6 अप्रैल को मुड़ापार मेें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इन्द्रजीत ंिसंह चन्द्रवाल के मुख्य आतिथ्य तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.बी. बोर्डे, स्वीप नोडल अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कुष्ठ प्रभावित मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया से जोड़ने एवं मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में जिम्मदारी का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया। कुष्ठ प्रभावित मतदाताओं तथा जीएनएम, एमपीडब्ल्यू तथा नर्सिंग काॅलेज के युवा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री चन्द्रवाल ने सभी मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने की अपील की। कार्यक्रम में सीएमएचओ डाॅं. बी.बी. बोर्डे ने कुष्ठ प्रभावित मतदाताओं को समाज में आगे आकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री चन्द्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत कुष्ठ प्रभावित मतदाताओं तथा समाज के सभी वर्गाें, समुदाय के मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। स्वीप नोडल अधिकारी श्री सिंह ने स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने सभी युवा छात्र-छात्राओं से स्वीप कार्यक्रम से जुड़कर एक एम्बेसडर के रूप में अग्रणी होकर अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा।
कार्यक्रम में सृष्टी काॅलेज की प्राचार्य विनीत गोयल, उपप्रचार्य प्रतीक चंदू, शासकीय जीएनएम काॅलेज के प्राचार्य श्रीमती रंजना राय, शासकीय एमपीडब्ल्यू टेªनिंग सेंटर से एस. बेंटिक, जिला कुष्ठ अधिकारी डाॅ. कुमार पुष्पेश, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक श्री अशोक कुमार सिंह, जिला एपीडमियो लाॅजिस्ट व प्रभारी डाॅं. प्रेम प्रकाश आनंद, राष्ट्रीय कार्यक्रम से श्री धनीराम साहू, श्री अवध राम यादव तथा शहरी कार्यक्रम के सेक्टर मेडिकल आॅफिसर, सेक्टर सुपरवाइजर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
