
अम्बिकापुर :छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीस सूत्रीय, वाणिज्यिकर जी.एस.टी. तथा जिले के प्रभारी मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने 372 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज भवन का भूमि पूजन आज बिसुनपुर में विधि विधान से स्थानीय जन प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की उपस्थिति में किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण हेतु ईंट से नींव भी रखी। सिंहदेव ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम को संबाधित करते हुए कहा कि आज इस क्षेत्र के लिए बहुत ही शुभ दिन है कि यहॉ चिकित्सा शिक्षा के साथ ही गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि अब इस सुदूर आदिवासी क्षेत्र में चिकित्सा के विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर ही चिकित्सा शिक्षा मिल सकेगी तथा लोगों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सरगुजा का मेडिकल कॉलेज आने वाले समय में उत्तरोत्तर उन्नति कर अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करेगी तथा इस क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
सिंहदेव ने मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिए तेजी से पहल करने पर जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि टेंडर से लेकर अन्य प्रक्रियाओं पर त्वरित गति से कार्यवाही की गई जिससे टेंडर होने के साथ ही भूमि पूजन भी संपन्न हो गया। उन्होंने कहा कि निर्माता एजेंसी तय समय-सीमा 24 महीने में कार्य पूर्णता का लक्ष्य लेकर कार्य शीघ्रता से प्रारंभ करें। शासन स्तर से किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए पूरा सहायोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने 10 मई 2018 को मेडिकल कॉलेज भवन हेतु प्रशासकीय स्वीकृति दी थी किंतु टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका था। हमारी सरकार ने शपथ ग्रहण के दिन से ही त्वरित गति से कार्य प्रारंभ करना शुरू कर दिया है जिसके फलस्वरूप आज इस मेडिकल कॉलेज भवन का भूमि पूजन किया गया। सिंहदेव ने कहा कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक सत्र को ध्यान में रखते हुए तथा एमसीआई के मापदण्ड के अनुसार शून्य वर्ष घोषित न हो इसके लिए प्राध्यापकों की भर्ती शीघ्रता से की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुदूर क्षेत्र में डॉक्टरों को बेहतर पैकेज के साथ ही विशेष भत्ता एवं बॉन्ड जमा कराने पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को निश्चित समय पर स्थानांतरण तथा रोटेशन हो सके इसके लिए सभी व्यवहारिक पक्षों को शामिल करते हुए नियम बनाये जायेगें। सिंहदेव ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज परिसर में अस्पताल, कॉलेज, प्रशासनिक भवन, स्टॉफ क्वाटर्स के साथ ही विद्यार्थियों के लिए आवासीय क्वाटर्स की व्यवस्था की जाएगी।
सिंहदेव ने कहा कि हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है कि जनता को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए जल्द ही यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लागू किये जायेगें। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के माध्यम से लोगों को किसी भी ईलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और पैसे की भी चिंता नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में शासकीय तंत्र को भी आगे बढ़कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करनी हागी।
महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा कि आज एक बहुप्रतीक्षित उम्मीद साकार होने जा रही है इसके लिए शासन एवं जनता को बधाई। उन्होंने कहा कि इस भवन के बन जाने से चिकित्सा शिक्षक तथा मरीजों को ईलाज की सुविधा होगी। इसके साथ इस क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें भी उपलब्ध होगी। डॉ तिर्की ने कहा कि अम्बिकापुर स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है अब स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में भी इसे जाना जाएगा। उप महापौर अजय अग्रवाल ने कहा कि अम्बिकापुर में मेडिकल कॉलेज भवन के बन जाने से चिकित्सा के विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध होगा।
कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने कहा कि अम्बिकापुर में वर्ष 2016 में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हुआ था। उन्होंने कहा कि किसी भी जिले में मेडिकल कॉलेज का होना वहॉ के लिए गौरव की बात होती है अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज सभी आयामों से परिपूर्ण होकर स्थापित होगी। उन्होंने बताया कि बिसुनपुर में करीब 52 एकड़ में चिकित्सा महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु 374 करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है।
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भवन 500 बिस्तर का होगा- अधिकारियों ने बताया कि 500 बिस्तर वाले चार मंजिला मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भवन का निर्माण 168 करोड़ 62 लाख रूपये, 100 बिस्तर वाले तीन मंजिला मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण 43 करोड़ 26 लाख रूपये, 750 सीटर आडिटोरियम भवन का निर्माण 12 करोड़ 7 लाख रूपये, स्टाफ क्वाटर्स डीन एवं मेडिकल अधीक्षक 2 यूनिट 1 करोड़ 61 लाख रूपये, आवासीय क्वाटर्स 8 ब्लॉक 170 फ्लैट्स 25 करोड़ 20 लाख रूपये, 125 सीटर 7 नग छात्रावास 30 करोड़ 6 लाख रूपये गेस्ट हॉउस एक नग 2 करोड़ 83 लाख रूपये, एनीमल हॉउस, सेंट्रल किचन, सेन्ट्रल वर्कशॉप, सेन्ट्रल गैस प्लांट एवं एचव्ही एसी रूम 1 करोड़ 59 लाख रूपये की लागत से निर्मित किये जाएगें।
इस अवसर पर अम्बिकापुर के अनुविभागीय दण्डाधिकारी अजय त्रिपाठी, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ विष्णुदत्त, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक तथा विद्यार्थियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी संदीप पैकरा एवं मती सुजाता सिंह के द्वारा किया गया।
