होम छत्तीसगढ़ ‘लोकसभा निर्वाचन 2019 : लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु पीठासीन व मतदान अधिकारियों...

‘लोकसभा निर्वाचन 2019 : लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु पीठासीन व मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

340
0

सूरजपुर : लोक सभा निर्वाचन 2019 में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि सिंह व चार मास्टर ट्रेनर पी.सी.सोनी, ए.के. द्विवेदी एवं डी.के.निगम, एस.पी.निषाद की उपस्थिति में आज सूरजपुर के संगवारी एवं दिव्यांग मतदान केन्द्रो के 102 पीठासीन व मतदान अधिकरीयों का शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल सूरजपुर के दो कमरो में सीटीओपीपीएस, वोटिंग मशीन, वीवीपैट तथा वीएसडीयू का प्रषिक्षण संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण के माध्यम से पीठासीन अधिकारियो की उपस्थिति में प्रशिक्षण में ई.वी.एम. एवं वी.वी.पैट. की संरचना (विभिन्न खण्ड एवं बटनो कि जानकारी), इसका सही संयोजन, संचालन, खराब होने पर बदलने का नियम, फोटो निर्वाचन नामावली (परिवर्तन, विलोपन, संसोधन) ए.एस.डी. मतदाता, प्राक्सी वोटर व ड़ाक मतपत्र द्वारा मतदान कि प्रक्रिया, मतदान सामग्री प्राप्त करना, उसका मिलान, मतदान पूर्व दिवस से की जाने वाली प्रक्रिया, मतदान कक्ष की स्थापना, मतदाता के पहचान को सुनिश्चित करने वाले दस्तावेज, मतदान अधिकारी 1,2,3, के कर्तव्य, मतदान दिवस को वास्तविक मतदान के पूर्व मॉक पोल का संचालन सिंलींग का कार्य, मतदान के दौरान उत्पन्न विशेष परिस्थितियों निविदत्त मत, अभ्याक्षेपित मत, नियम 49 (0), नियम 49 (एम), नियम 49 (एम.ए), अंधे व दिव्यांग मतदाता, एवं मतदान समाप्ति पर की जाने वाली कार्यवाही , मतपत्र लेखा, संविधिक एवं असंविधिक लिफाफे, पीठासीन अधिकारी डायरी 16 बिन्दु रिपोर्ट, सामग्री जमा करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया

प्रशिक्षण में बताया गया कि सेक्टर अधिकारियो के एप में उनके क्षेत्र में आने वाले मतदान केन्द्रो की स्थिति प्रदर्षित होगा एवं रूट आॅफिसर द्वारा रूट की मैपिंग किया जावेगा व रूट आॅफिसर द्वारा निर्धारित स्थल पर छोडने एवं वापस संग्रहण केन्द्र तक लाने कि जानकारी इस एप की माध्यम से किया जाता है। इस प्रशिक्षण में तहसीलदार सूरजपुर नंन्द जी पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सूरजपुर से वेद प्रकाश पाण्डेय, प्रशिक्षण अधिकारी अजय मिश्रा, संस्था के प्राचार्य लेफ सिंह, विनित कुमार जिला ई प्रबंधक, कोण्डा चलमा रेड्डी प्रभारी अधिकारी एनआईसी के द्वारा प्रदाय किया गया। प्रषिक्षण में उपस्थित समस्त को निर्देषित किया गया कि समस्त पीठासीन एवं मतदान अधिकारी, सेक्टर अधिकारी एवं रूट अधिकारी के मोबाईल में सॉफ्टवेयर स्टॉल करे एवं प्रषिक्षण प्रदाय करना एवं अन्य कार्य किया गया।

पिछला लेखलोकसभा निर्वाचन 2019 : जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सेक्टर अधिकारियों का भ्रमण रोस्टर तय
अगला लेखलोकसभा निर्वाचन 2019 : ईव्हीएम का रेण्डमाईजेषन 26 मार्च को करने के निर्देष

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here