होम छत्तीसगढ़ लखनपुर में दानदाताओं ने 18 ऑक्सीजन सिलिंडर के लिये बढ़ाया हाथ

लखनपुर में दानदाताओं ने 18 ऑक्सीजन सिलिंडर के लिये बढ़ाया हाथ

62
0
file photo

अम्बिकापुर। कोरोना महामारी से निपटने शासन-प्रशासन द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है वही समाज के विभिन्न वर्ग के लोग भी इस महामारी से निपटने में अपनी सहभागिता देने में पीछे नही है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के द्वारा अस्पतालो में ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराने हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों से स्वेच्छा से सहयोग राशि देने की अपील की गई है। इसी क्रम में तहसीलदार श्रीमती शिवानी जायसवाल के द्वार लखनपुर में ऑक्सीजन सिलिंडर दान के लिए अभियान चलाया गया। इस अभियान में लखनपुरवासियों ने 18 सिलिंडर के लिए मुक्तहस्त से दान देकर अपनी सहभागिता दर्ज की है।
तहसीलदार श्रीमती शिवानी जायसवाल ने बताया कि लखनपुर नगर के व्यवसायियों और जनप्रतिनिधियों से ऑक्सीजन सिलेंडर हेतु राशी लखनपुर स्वास्थ्य विभाग को दान करने हेतु आग्रह किया गया । एक ही दिन में दानदाताओं ने 18 ऑक्सीजन सिलेंडर(जम्बो साइज 50 ली.) के लिए सहयोग राशि दान दिए। दानदाताओं में श्री राजेश अग्रवाल, श्री हरविंद अग्रवाल, तथा नगर पंचायत परिषद द्वारा 2-2 सिलेंडर, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री महावीर दास- दिनेश कुमार, श्री अविनाश अग्रवाल सुमन पेट्रोलियम, श्री घनश्याम दास- आशीष कुमार, जय अंबे प्रेमचंद- सुनील कुमार, श्री सुरेश साहू पत्रकार, श्री दिनेश साहू, लखनपुर तहसीलदार श्रीमती शिवानी जायसवाल,नगर पंचायत स्टाफ लखनपुर, श्री नीरज जायसवाल,श्री राजेंद्र जयसवाल, को- ऑपरेटिव बैंक मैनेजर श्री पप्पू तिवारी द्वार 1-1 सिलिंडर, सरगुजा ग्रामीण बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा 5-5 हजार रुपए का सहयोग शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के इस स्ट्रेन में मरीजो का ऑक्सीजन लेवल में तेजी से गिरावट हो रहा है जिससे अस्पताल में बेड और दवाई के साथ ही साथ मेडिकल ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत हो रही है। अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए हर स्तर से प्रयास किये जा रहे हैं।

पिछला लेखएक मई से 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगेगा कोरोना का टीका
अगला लेखआर.बी.सी. 6-4 के तहत 20 लाख रू. की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here