होम छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मताधिकार के निष्पक्ष प्रयोग की शपथ ली गई

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मताधिकार के निष्पक्ष प्रयोग की शपथ ली गई

49
0

बिलासपुर । भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार आज 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों ने बिना किसी भेदभाव के धर्म, वर्ग, जाति और समुदाय के ऊपर उठकर स्वतंत्र मताधिकार का प्रयोग करने हेतु शपथ लिया।
कलेक्टोरेट में अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती जयश्री जैन ने अधिकारी, कर्मचारियों को शपथ दिलाई। शपथ कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोनिका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री मनोज केसरिया सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

पिछला लेखकलेक्टर-एसपी ने संयुक्त बैठक लेकर की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा
अगला लेखराष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ऑनलाईन कार्यक्रम

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here