होम छत्तीसगढ़ मेडिकल आक्सीजन कंट्रोल रूम के लिए समिति गठित

मेडिकल आक्सीजन कंट्रोल रूम के लिए समिति गठित

55
0

बिलासपुर । कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक वस्तु मेडिकल आॅक्सीजन का जिले में संचालित अस्पतालों में सुलभ वितरण तथा परिवहन सुनिश्चित करने के लिए जिले में मेडिकल आॅक्सीजन कंट्रोल रूम के लिए समिति गठित की गई है।
समिति में अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती जयश्री जैन नोडल अधिकारी होंगी। जिनका दूरभाष क्रमांक 99266-33344 है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रमोद महाजन सहायक नोडल अधिकारी, मो.नं 94252-30959, जिला उद्योग के महाप्रबंधक एवं व्यापार केंद्र के प्रतिनिधि श्री के.एल. उईके मो.नं. 96175-35708 सदस्य, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री अमित बेग मो.नं 86599-33210 सदस्य एवं औषधि नियंत्रक श्री रविन्द्र गेंदले मो नं. 798799-1996 सदस्य होंगे।
उक्त समिति का कार्य राज्य स्तर से लिक्विड गैस प्राप्त करना एवं स्थानीय स्तर पर आक्सीजन गैस सप्लायर के माध्यम से उक्त लिक्विड गैस से आक्सीजन गैस तैयार कराकर सिलेण्डर में भरवाकर चिकित्सालयों को उपलब्ध कराना है। आक्सीजन गैस आम नागरिकों को सीधे उपलब्ध कराना नहीं है, यह मात्र शासकीय प्रबंध है। आम नागरिकों से अपील की गई हैं कि आक्सीजन गैस आपूर्ति के संबंध में उक्त समिति के किसी सदस्य को सीधे टेलीफोन अथवा मो.नं पर फोन न करें। आक्सीजन गैस आपूर्ति के अलावा अन्य जानकारी के लिए जिले के कंट्रोल रूम दूरभाष क्रमांक 07752-25100 अथवा 07752-223643 पर संपर्क कर सकते है।

पिछला लेखदो छात्रों को मिली छात्रावास में रहकर अध्ययन करने की सुविधा
अगला लेखकलेक्टर के निर्देश पर हाथी प्रभावित गांव में पहुंचा प्रशासनिक अमला

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here