होम छत्तीसगढ़ मंत्री मती भेंड़िया ने ग्राम पैरी पहुॅचकर जवान को दी श्रद्धांजलि

मंत्री मती भेंड़िया ने ग्राम पैरी पहुॅचकर जवान को दी श्रद्धांजलि

202
0

रायपुर : महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री मती अनिला भेंड़िया ने आज बालोद जिले के विकासखण्ड गुण्डरदेही के ग्राम पैरी पहुॅचकर जवान दिनेश कुमार ठाकुर के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने जवान के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की।

दिनेश कुमार ठाकुर बालोद जिले के ग्राम पैरी निवासी थे। वे सशस्त्र सीमा बल की 11 वीं वाहिनी में पदस्थ थे। जम्मू काश्मीर से लगे सीमा में पेट्रोलिंग करते समय अचानक पहाड़ धसकने से बर्फीले चट्टान की चपेट में आ जाने से विगत 3 मार्च को उनकी मृत्यु हो गई थी। गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, पूर्व विधायक विरेन्द्र साहू, दयाराम साहू, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय चन्द्राकर, जनपद पंचायत गुण्डरदेही की अध्यक्ष मती भानूमति साहू, कलेक्टर मती रानू साहू और पुलिस अधीक्षक एम.एल.कोटवानी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जवान को श्रद्धांजलि दी।

पिछला लेखनिर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पालन सुनिष्चित करने के निर्देश
अगला लेखमनरेगा में स्थायी रूप से आमदनी बढ़ाने वाले कार्यों को दें प्राथमिकता – टी.एस. सिंहदेव

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here