होम छत्तीसगढ़ फरसाबहार के कोरंगा में जब्त किए गए 260 बोरी अवैध धान

फरसाबहार के कोरंगा में जब्त किए गए 260 बोरी अवैध धान

55
0

जशपुरनगर। कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देश में जिले में अवैध धान के परिवहन पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्यवाही की जा रही है। जिले के सभी सीमावर्ती चेक पोस्ट पर 24 घण्टे कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर उन्हें जिम्मेदारीपूर्वक अपना कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही कच्चे रास्तो एवं पगडंडियों पर भी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में फरसाबहार विकासखंड के एसडीएम मोहम्मद शबाब खान राजस्व टीम के द्वारा ग्राम कोरंगामाल निवासी श्री आदिप टोप्पो के घर छापेमारी कर 260 बोरी अवैध धान जब्त कर कार्यवाही की गई।

पिछला लेखउप निर्वाचन : 6 जनवरी तक लिया जा सकेगा नाम वापस, 20 जनवरी को होगा मतदान
अगला लेखसूरजपुर जिले में प्रारंभ हुआ बच्चों को कोरोना टीकाकरण

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here