होम छत्तीसगढ़ पुलिस की छवि ऐसी हो कि जनता के मन में सम्मान और...

पुलिस की छवि ऐसी हो कि जनता के मन में सम्मान और अपराधियों में भय रहे : साहू

248
0

रायपुर : गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज संभागीय मुख्यालय बिलासपुर स्थित मंथन सभाकक्ष में पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में साहू ने कहा कि पुलिस की छवि ऐसी हो कि जनता में उनके प्रति सम्मान और अपराधियों में डर हो। जो अधिकारी पुलिस की छवि जनता में बेहतर बनाएंगे उन्हें सम्मानित करेंगे और जो नकारात्मक छवि प्रस्तुत करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस की कार्यप्रणाली में और सुधार की आवश्यकता है। लंबित प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करें। जो अपराधी फरार है, उन्हें जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करें। पुलिस को मुखबिरों के माध्यम से अपराधियों तक पहुंचने में जल्दी सफलता मिलती है, इसलिए मुखबिरों की सहायता अवश्य लें। नशे का व्यापार और सट्टा खिलाने वालों से सख्ती से निपटें। जहां सट्टा लिखाने की शिकायत मिलेगी, वहां सीधे थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे और उन पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में आईजी प्रदीप गुप्ता ने संभागीय प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। गुप्ता ने संभाग के कई जिलों में महिला और ट्रैफिक थाना खोलने की आवश्यक जतायी। उन्होंने कहा कि कई थानों में अधिक प्रकरण होने की वजह से काम का बोझ बहुत ज्यादा है जिसके लिये उन थानों को दो या तीन थानों में विभक्त करने की आवश्यकता है। जिससे प्रकरण समय पर निपटाए जा सकें। मंत्री साहू ने थानों और चौकी के परिसीमन के निर्देश दिये और कहा कि आवश्यकता पड़ने पर नये थाने खोले जाएंगे।

पिछला लेखनगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने 1.55 करोड़ लागत की भव्य विश्राम भवन का किया लोकार्पण
अगला लेखजगार-2019 का शुभारंभ : राज्य सरकार हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव मदद करेगी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here