होम छत्तीसगढ़ पाली महोत्सव का आगाज : राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को...

पाली महोत्सव का आगाज : राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को दे रही बढ़ावा: संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत

33
0

रायपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज पाली में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय पाली महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पाली महोत्सव और भव्य रूप लेगा तथा कोरबा और छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनायेगा।
संस्कृति मंत्री श्री भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ी परंपरा और लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन का काम किया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर पाली महोत्सव के आयोजन स्थल पर पक्के शेड निर्माण की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने की।
राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा की ऐतिहासिक नगर पाली में भव्य आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा की पिछले चार वर्षाे में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है। जिससे प्रदेश में तरक्की और खुशहाली आई है। शासन द्वारा सभी वर्गाे के विकास के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है। किसानों का कर्ज माफ, 2500 रुपए क्विंटल में धान खरीदी, वनोपज की खरीदी जैसे कार्यों से प्रदेश की जनता आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा, कटघोरा विधायक श्री पुरुषोत्तम कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, नगर निगम कोरबा के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, जनपद पंचायत पाली अध्यक्ष श्रीमती दुलेश्वरी सिदार, नगर पंचायत पाली अध्यक्ष श्री उमेश चंद्रा, गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री प्रशांत मिश्रा, राज्य श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री नवीन सिंह, राज्य मदरसा बोर्ड के सदस्य डॉ. शेख इश्तियाक, अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी शामिल हुए।
पाली महोत्सव के पहले दिन आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को बांधे रखा। जबलपुर की आकर्षक शिव झांकी, रजी मोहम्मद के पियानो वादन, बसंत बघेल की टीम द्वारा पंथी नृत्य, बिलासपुर की टीम द्वारा आकर्षक कठपुतली नृत्य इसके अलावा स्कूली बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

पिछला लेखछत्तीसगढ़ मिलेट कार्निवाल : प्रसिद्ध शेफ विकास चावला ने मिलेट्स को भोजन में शामिल करने के बताए फायदे
अगला लेखमिलेट कार्निवाल: पाक कला प्रतियोगिता में कोदो बर्फी ने मारी बाजी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here