होम छत्तीसगढ़ न्यायाधिपति पी. आर. रामचंद्र मेनन ने छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश पद की...

न्यायाधिपति पी. आर. रामचंद्र मेनन ने छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली

119
0

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने दिलाई शपथ

रायपुर : न्यायाधिपति पी. आर. रामचंद्र मेनन ने आज यहां राजभवन के दरबार हॉल में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, विधायक सर्वबृजमोहन अग्रवाल, अमितेश शुक्ल, कुलदीप जुनेजा, महापौर प्रमोद दुबे भी उपस्थित थे।

समारोह में मुख्य न्यायाधीश पी. आर. रामचंद्र मेनन की धर्मपत्नी श्रीमती प्रीता मेनन सहित उनके परिजन एवं छत्तीसगढ़ व केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण भी उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह के प्रारंभ में प्रदेश के मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा राष्ट्रपति के वारंट का वाचन किया। इस अवसर पर न्यायाधीशगण, राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, अधिवक्तागण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

पिछला लेखमुख्यमंत्री बघेल की संवेदनशील पहल : पुरी में फंसे गुजरात के तीर्थ यात्रियों को रायपुर में मिली राहत
अगला लेखसीबीएसई दसवीं बोर्ड : रायगढ़ की प्रगति सत्पथी को अखिल भारतीय प्रावीण्य सूची में तीसरा स्थान, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here