होम छत्तीसगढ़ नगरपालिका बीजापुर वार्ड क्रमांक 14 सेंट थॉमर्स चर्च के पास बीजापुर का...

नगरपालिका बीजापुर वार्ड क्रमांक 14 सेंट थॉमर्स चर्च के पास बीजापुर का क्षेत्र कंटेंटमेंट जोन घोषित

36
0

बीजापुर ।
नोवेेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण दौरान जिले में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान हेतु किये जा रहे सैम्पल टेस्टींग के दौरान बीजापुर के 1 मरीज की जांच रिर्पोट पाजिटिव पाये जाने के कारण वार्ड क्रमांक 14 सेंट थॉमस चर्च के पास का क्षेत्र बीजापुर) के वर्णित 50 मीटर सीमा क्षेत्र को 13 जनवरी 2022 से 27 जनवरी 2022 तक कुल 14 दिवस की अवधि तक के लिए कंटेटमंेट जोन घोषित किया गया है। वर्णित सीमा अर्न्तगत उत्तर दिशा में 30 मीटर में चर्च स्थित है। दक्षिण दिशा जंगल, पूर्व दिशा में रिक्त भूमी एवं पश्चिम दिशा में सेंट थॉमस हॉस्टल है। कंटेटमेंट जोन में आगामी 14 दिवस तक उक्त अवधि मंे प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंचकर सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति की जावेगी। कंटेटमेंट जोन अंन्तर्गत सभी प्रकार के वाहनों को आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी के अतिरिक्त अन्य किसी कारणों से कंटेंटमेंट जोन से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। उक्त क्षेत्र निगरानी हेतु पुलिस पेट्रोलिंग की जायेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सैम्पल इत्यादि जांच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। प्रभारी अधिकारियों को उक्त कंटेटमेंट जोन में एकल प्रवेश द्वार एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग सेनेटाईजिंग कार्यए स्थल में एक्टिव सर्विलांसए बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन स्वास्थ्य टीम को एसओपी अनुसार दवा मास्कए पीपीई किट उपलब्ध करानेए आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना एवं कानून.पुलिस व्यवस्था कंटेटमेंट जोन को सील करने एवं गश्त करने आवश्यक पुलिस की व्यवस्था उपलब्ध कराने जैसे विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करेंगें।

पिछला लेखछत्तीसगढ़ में अब तक 69.17 लाख मीटरिक टन से अधिक धान की खरीदी
अगला लेख5386 फ्रंट लाईन वर्कर एवं 10602 हेल्थ केयर वर्करों को लगेगा एहतियाती खुराक

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here