होम छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में लगा रहा लोगों का तांता

जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में लगा रहा लोगों का तांता

47
0

शासकीय योजनाओं की छायाचित्र प्रदर्शनी और प्रचार सामग्रियों को खूब सराहा गया
धमतरी । जिले के धमतरी विकासखण्ड स्थित डोंगेश्वर धाम, देवपुर में 25 एवं 26 दिसम्बर को दो दिवसीय कबीर सत्संग मेला एवं युवोदय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें आज ज़िला जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की तीन वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे कंडेल नवागांव के 50 वर्षीय श्री मोतीराम साहू ने बताया कि शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते छायाचित्र काफी रोचक हैं। इससे आम लोगों को योजनाओं की अच्छी जानकारी मिल रही है। लोगों को प्रदर्शनी स्थल में आते देख वे खुद को रोक नहीं पाये और खुद भी यहां पहुंच गए। यहां बिजली बिल हाफ योजना, समर्थन मूल्य पर 52 प्रकार के वनोपज खरीदी, जल जीवन मिशन, जन स्वास्थ्य के लिए बड़े कदम इत्यादि को और करीब से देखा और समझा। श्री साहू आगे बताते हैं कि इस साल समर्थन मूल्य में उन्होंने 30 क्विंटल मोटा धान गत 22 दिसंबर को धान उपार्जन केंद्र भोथली में बेचा है और उन्हें धान बेचने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आई। उन्होंने कहा कि धान विक्रय के आठ दिन पहले ही टोकन कट गया था। व्यवस्थित धान खरीदी के लिए वे प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल का साधुवाद भी करते हैं।
इसी तरह देवपुर के 61 वर्षीय श्री आत्माराम ध्रुव भी पेशे से कृषक हैं। प्रदर्शनी का अवलोकन कर उन्होंने विभागीय योजनाओं की जानकारी को सराहा। खास तौर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, छत्तीसगढ़ मॉडल जन सशक्तिकरण से आर्थिक विकास, धनवंतरी योजना। उन्होंने बताया कि चालू खरीफ विपणन वर्ष में अभी 15 दिसंबर को कंडेल उपार्जन केंद्र में समर्थन मूल्य पर 24 क्विंटल धान बेचा। इसकी राशि भी उनके खाते में आ गई हैं। उन्हें भी पहले से टोकन कट जाने से धान बेचने में कोई असुविधा नहीं हुई। वे खुश हैं कि प्रदेश सरकार की बेहतरीन व्यवस्था की वजह से किसानों को समितियों में धान बेचने में कोई तकलीफ नहीं हो रही। इस मौके पर भालूकोन्हा के श्री कुमार दास, ढीमरटिकुर के श्री गोपाल राम, डोमा के श्री दुलारू राम, कंडेल नवागांव के श्री आसकरण, डांडेसरा के श्री शिव कुमार साहू, दरगहन के श्री पुनुराम, अंगारा की सुश्री दिव्या साहू इत्यादि ने भी जनसंपर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी को काफी सराहा। गौरतलब है कि कार्यक्रम स्थल में 12 विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है। इनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, यातायात पुलिस, लीड बैंक, रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, समाज कल्याण, कौशल विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पशुधन विकास, जनसंपर्क और उद्यानिकी विभाग शामिल हैं।

पिछला लेखमुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री गुरमीत जुनेजा के निधन पर शोक व्यक्त किया
अगला लेख16वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन किया प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here