होम छत्तीसगढ़ घोघरा वितरक के माईनरों की सीसी लाईनिंग के पुनर्निर्माण के लिए 2.25...

घोघरा वितरक के माईनरों की सीसी लाईनिंग के पुनर्निर्माण के लिए 2.25 करोड़ की स्वीकृति

31
0

रायपुर। जलसंसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती विकासखण्ड अंतर्गत खरसिया शाखा नहर के घोघरा वितरक नहर की माईनरों के क्षतिग्रस्त सीसी लाईनिंग के पुनर्निर्माण, कोलाबा फिक्सिंग, बैंक सुदृढी़करण के लिए 2 करोड़ 25 लाख 26 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना बिलासपुर को दी गई है। इसके तहत घोघरा वितरक नहर की मल्दी,सरायपाली, भालूडेरा, डोंगिया माईनर एवं सब-माईनर के क्षतिग्रस्त लाईनिंग की मरम्मत एवं अन्य कार्य कराएं जाएंगे। उक्त माईनरों के मरम्मत से 678 हेक्टेयर सिंचाई के लिए जलापूर्ति की जा सकेंगी।

पिछला लेखपरसतराई में खारून नदी फ्लड प्रोटेक्शन के लिए 6.28 करोड़ की स्वीकृति
अगला लेखउच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल गणतंत्र दिवस पर बलौदाबाजार में फहराएंगे तिरंगा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here