
अम्बिकापुर । सरगुजा जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में होम आईसोलेशन की व्यवस्था के लिए क्वारन्टाईन केन्द्रों को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जिले के सभी तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियांें को क्वारंटाईन केन्द्र को सक्रिय करने के लिए निर्देशित किया है।
ज्ञातव्य है जिले के शहरी क्षेत्रो में होम आइसोलेशन की व्यवस्था है परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेशन की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को संक्रमित होने पर क्वारन्टाईन सेंटर में रखा जाना आवश्यक होगा।
