होम छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन में आवश्यक शांति एवं कानून व्यवस्था...

कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन में आवश्यक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को सौंपे दायित्व’

34
0

कोरिया। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने 26 जनवरी 2022 को आदर्श रामानुज उ.मा.वि. बैकुंठपुर के मिनी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के अवसर पर आवश्यक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को दायित्व सौंपे है। जिसमें अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैकुंठपुर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बैकुंठपुर श्री मनहरण सिंह राठिया को समारोह स्थल पर विशिष्ठ अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक व्यवस्था, अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सोनहत श्री अमित कुमार सिन्हा को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के जिला कोरिया आगमन एवं प्रस्थान के दौरान हेलीपेड स्थल सलका बैकुण्ठपुर की व्यवस्था, अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट खड़गवां श्री बी.एस. मरकाम को विश्राम गृह (लोक निर्माण विभाग) बैकुंठपुर की व्यवस्था, अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट चिरमिरी श्री तुलसीदास मरकाम को डॉ महंत के जिले के स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने के दौरान स्थलों की व्यवस्था, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट पटना श्री भीष्म कुमार पटेल को समस्त मीडियाकर्मी एवं पत्रकारों के बैठक की व्यवस्था, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बैकुंठपुर सुश्री नीलिमा लकड़ा को समारोह स्थल पर आगन्तुक महिला वर्ग के बैठक व्यवस्था से संबंधित दायित्व सौंपे गए है।वहीं अपर जिला मजिस्ट्रेट बैकुंठपुर श्री सुखनाथ अहिरवार समस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहेंगे।

पिछला लेखराष्ट्रीय मतदाता दिवस का अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ
अगला लेखमहाविद्यालय में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर ई-वेबीनार एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here