होम छत्तीसगढ़ आदर्श आचरण संहिता के दायरे में रहकर ही निर्वाचन कार्य होते हैं...

आदर्श आचरण संहिता के दायरे में रहकर ही निर्वाचन कार्य होते हैं सफल: सुब्रत साहू

269
0
????????????????????????????????????

रायपुर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा है कि आदर्श आचरण संहिता निर्वाचन प्रक्रिया के संचालन का आधार है। उन्होंने कहा कि आचरण संहिता के दायरे में रहकर ही निर्वाचन कार्य सफल होते हैं। वे विजन इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित वेबीनार इलेक्शन कर्व के “Know The Code ” कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। वेबीनार में उन्होंने बताया कि किस प्रकार नागरिक सेवाओं को प्रभावित किए, बिना शासकीय और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों पर आदर्श आचरण संहिता को लागू होती है। उन्होंने कहा कि आचरण संहिता कोई कानून न होते हुए भी प्रभावकारी शक्ति है जिसका विवेकपूर्वक प्रयोग निर्वाचन कार्य की सफलता निर्धारित करता है।

वेबीनार में अपनी बात रखते हुए साहू ने युवाओं को निर्वाचन प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश में युवा मतदाता की संख्या सबसे ज्यादा हैं और ये तकनीक से लैस सजग और जागरूक है। ऐसे में लोकतंत्र की मजबूती युवाओं की भागीदारी से सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि सब समान हैं और सभी नियमों के अधीन हैं। यह आदर्श आचरण संहिता की मूल भावना है तथा निर्वाचन की निष्पक्षता आचरण संहिता के पालन पर निर्भर है।

इस दौरान सोशल मीडिया पर प्रकाश डालते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी साहू ने कहा कि यह माध्यम सबसे अधिक प्रभावशाली है। पर इसके दुरूपयोग के भी खतरे कम नहीं है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में सोशल मीडिया के दुरूपयोग को रोकने के लिए टेक्नोसेवी युवाओं की टीम मिलकर काम करती है। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन में तकनीक के प्रयोगों का उल्लेख किया। बेबीनार में देश के विभिन्न राज्यों के युवा, बुद्धिजीवी एवं विभिन्न कार्यक्षेत्रों के विशेषज्ञ जुड़े थे। उन्होंने बताया कि आज निर्वाचन कार्य में तकनीक के समन्वय से काम में तेजी और पारदर्शिता आई है।

पिछला लेखभारत में निर्वाचन का सफल संचालन बेहतरीन प्रबंधन का परिणाम
अगला लेखलोकसभा निर्वाचन 2019 : स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सबका सहयोग जरूरी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here