
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश की सबसे बड़ी एल्यूमीनियम और कॉपर निर्माता कंपनी हिंडाल्को की तौथी तिमाही के मुनाफे में लगभग तीन गुना की बढ़ोतरी हुई और यह ये 1928 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इस अवधि में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 38.2 फीसदी बढ़ कर 40,507 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान कंपनी की आय में भी 33 प्रतिशत से अधिक का उछाल रहा. वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में उसे 668 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट हुआ था. कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को सूचित किया कि 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी कंसोलिडेटेड आय बढ़ कर 40,507 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले की इसी तिमााही में 29,318 करोड़ रुपये रही थी.
