सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस ने किया 58 आवेदकों का चयन
बालोद। जिले के विभिन्न विकासखण्डों में सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई के द्वारा 21 अगस्त से 23 अगस्त तक सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मागदर्शन केंद्र बालोद ने बताया कि जनपद पंचायत एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में आयोजित प्लेसमेंट कैंप में कुल 300 पदों के लिए 195 आवेदक उपस्थित थे। जिसमें प्रारंभिक रूप से 58 आवेदकांे का चयन किया गया है।