30 अगस्त को सेरब्रिल पाल्सी से ग्रसित बच्चों का प्रारंभिक स्टेज पहचानने हेतु संबंधित अधिकारियों का होगा प्रशिक्षण
सूरजपुर/23 अगस्त 2024/ जिले में डी.के.एस, पी.जी.आई एवं आर.सी. रायपुर के डॉ. रमन श्रीवास्तव एवं डॉ. हेमन्त शर्मा के नेतृत्व में सेरब्रिल पाल्सी से ग्रसित बच्चों को प्रारंभिक स्टेज में पहचानने एवं डी.के. एस. में समुचित रेफरल व्यवस्था कर सुनिश्चित करने हेतु संबंधित फिल्ड वर्कर एवं अधिकारियों की प्रशिक्षण जिला चिकित्सालय सूरजपुर के सभा कक्ष में 30 अगस्त को 02ः30 बजे से आयोजित किया गया हैै। उक्त प्रशिक्षण में समस्त विकासखण्ड से मितानिन प्रशिक्षिका, आंगनबाड़ी सुपरवाईजर, चिरायु टीम से आयुष चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालय से शिशु रोग विशेषज्ञ एवं फिजियोथेरेपिस्ट तथा प्रत्येक विकासखण्ड़ से 02 चिकित्सा अधिकारी की उपस्थित अनिवार्य है। उक्त प्रशिक्षण में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।