महतारी वंदन योजना बना कामकाजी महिला चित्रलेखा के लिए मुश्किल वक्त का सहारा

बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ अन्य घरेलु कार्य तथा इलाज आदि के लिए साबित हो रहा है अत्यंत मददगार
बालोद, 30 जनवरी 2026/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई महतारी वंदन योजना राज्य के अनेक जरूरतमंद महिलाओं को समय पर मदद एवं संबल प्रदान कर उनके लिए हर दृष्टि से अत्यंत उपयोगी साबित हो रहा है। इस योजना के फलस्वरूप उन्हें समय पर मिल रहे लाभ की सराहना समूचे छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा बालोद जिले के महिलाओं ने भी की है। इसी कड़ी में जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम देवारभाट की कामकाजी महिला श्रीमती चित्रलेखा देवांगन ने भी इस योजना की भूरी-भूरी सराहना की है। इस योजना की सराहना करते हुए श्रीमती चित्रलेखा देवांगन ने कहा कि यह योजना मुझे एवं मेरे जैसे अनेक जरूरतमंद महिलाओं को समय पर राशि की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर हमारे लिए मुश्किल वक्त का सहारा बन गया है। श्रीमती चित्रलेखा देवांगन ने बताया कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह की अंतिम तिथि को उनके खाते में 01 हजार रूपये राशि जमा हो जाने से वे इस राशि का उपयोग अपने छोटे बच्चों के पढ़ाई-लिखाई के अलावा इलाज एवं अन्य जरूरी घरेलु कार्यों को पूरा करने के लिए भी कर रही है।
श्रीमती चित्रलेखा देवांगन ने बताया कि वे अत्यंत निम्न मध्यम वर्ग के परिवार से संबंध रखने वाली घरेलु महिला है। वे एवं उनका परिवार मेहनत, मजदूरी कर जीवन यापन कर रही है। जिसके चलते उनके परिवार में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न होने पर समय पर राशि का प्रबंध करने में उन्हें बहुत कठिनाई होती थी। लेकिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राज्य में लागू की गई महतारी वंदन योजना के फलस्वरूप उनके खाते में प्रत्येक माह 01 हजार रूपये की राशि अंतरित की जा रही है। महतारी वंदन योजना की यह राशि उनके लिए संकटमोचक साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना से मिले राशि से अब उन्हें अपने 02 छोटे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए समय पर शिक्षण शुल्क की व्यवस्था के अलावा इलाज एवं अन्य घरेलु जरूरतों के लिए राशि का प्रबंध कर पा रही है। श्रीमती चित्रलेखा देवांगन ने राज्य में महतारी वंदन योजना लागू कर राज्य के अनेक जरूरतमंद महिलाओं को सहारा एवं संबल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

इन्हें भी पढ़े