अप्रेंटिसशिप प्लेसमेंट कैंप 15 को

उत्तर बस्तर कांकेर, 13 जनवरी 2026/ शासकीय महिला आईटीआई कांकेर में एल एण्ड टी कन्स्ट्रक्शन मुंबई द्वारा 15 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक अप्रेंटिसशिप प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में आईटीआई उत्तीर्ण व्यवसाय ड्राफ्ट्समैन सिविल, राजमिस्त्री, विद्युतकार, वायरमेन एवं समस्त इंजीनियरिंग व्यवसाय के पुरुष अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। चयन पश्चात अभ्यर्थी को दो महीने का प्रशिक्षण, हॉस्टल एवं भोजन निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा। तत्पश्चात् प्रशिक्षण उपरांत प्रतिमाह 18000 रुपये प्रदान किया जायेगा।