15 जनवरी को पालक-बालक-शिक्षक सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश
उत्तर बस्तर कांकेर, 13 जनवरी 2026/ जिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा सहित वार्षिक परीक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने अहम निर्णय लिया है। इसके तहत 15 जनवरी को जिले की सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में पालक-बालक-शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक द्वारा सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, बीआरसी, संकुल प्राचार्यों एवं संस्था प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी संबंधितों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सम्मेलन औपचारिक न होकर शैक्षणिक समीक्षा, उत्तरदायित्व निर्धारण एवं आगामी कार्ययोजना का प्रभावी मंच न हो तथा सम्मेलन आयोजित न करने अथवा केवल खानापूर्ति करने वाली संस्थाओं के विरुद्ध कठोर प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।
