मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना
राजनांदगांव 09 जनवरी 2026। मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना सत्र 2025-26 अंतर्गत कक्षा 12वीं के अनुसूचित जनजाति वर्ग के पात्र विद्यार्थी 30 जनवरी 2026 तक पंजीयन व सत्यापन करा सकते हैं। कक्षा 10वीं के अनुसूचित जनजाति व अनुसूचिज जाति वर्ग एवं कक्षा 12वीं के अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी 12 जनवरी 2026 के पूर्व दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा और 15 जनवरी 2026 के पूर्व आपत्तियों का जिला स्तर पर गठित समिति के माध्यम से निराकरण किया जाएगा। इसके पश्चात 20 जनवरी 2026 को अंतिम मेरिट सूची जारी कर प्रोत्साहन राशि का डीबीटी के माध्यम से भुगतान की जाएगी।
