कलेक्टर के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत चलाया गया सघन जांच अभियान

– यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर की गई कड़ी कार्रवाई
राजनांदगांव 07 जनवरी 2026। कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा जनवरी माह में सड़क सुरक्षा माह के तहत सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत नेशनल हाईवे-54 चिचोला से अंजोरा तक एवं राजनांदगांव शहर के भीतर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की गई। नेशनल हाईवे-54 पर यातायात को बाधित करने एवं दुर्घटनाओं को आमंत्रण देने वाले बेतरतीब खड़े माल वाहक वाहनों की जांच की गई। इसी तरह गलत तरीके से पार्क किए गए 20 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई और वाहन चालकों को हाईवे के निर्धारित स्थानों पर ही वाहन खड़ी करने के सख्त निर्देश दिए गए। इसके अलावा शहर में निर्धारित बस स्टॉप के अतिरिक्त अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अनाधिकृत रूप से बस खड़ी करने वाले 4 बसों पर चालानी कार्रवाई की गई। यात्रियों की सुरक्षा और शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।