कलेक्टर ने एसआईआर का किया निरीक्षण

कोंडागांव, 21 नवंबर 2025। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चले रहे निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने निरीक्षण किया। कलेक्टर ने शुक्रवार को केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम खालेमूरवेंड में बीएलओ से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की और पारदर्शी ढंग से समय सीमा में सत्यापन कार्य संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने एसआईआर अभियान के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक करने हेतु गांव गांव में मुनादी कराने को कहा। इस दौरान एसडीएम सुश्री आकांक्षा नायक, तहसीलदार श्री गणेश सिदार सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान 4 दिसंबर 2025 तक रहेगा। इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन, त्रुटिरहित और सटीक बनाना है।