धान खरीदी के लिए समितियों में प्रभारी अधिकारी नामांकित
कोरबा 11 नवंबर 2025। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एवं वित्तीय प्रशासकीय प्रबंधन का कार्य संयुक्त रूप से समिति प्रबंधक के साथ शासकीय विभागों के अधिकारियों को समिति स्तर पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी हेतु प्रभारी अधिकारी नामांकित किया गया है। विकासखंड कटघोरा अंतर्गत 06, करतला – 12, कोरबा- 06, पाली – 08 और विकासखंड पोंड़ी उपरोड़ा अंतर्गत 09 कुल 41 आदिम जाति सेवा सहकारी समिति शामिल हैं।
कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार विकासखंड कटघोरा अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अखरापाली हेतु तहसीलदार दीपका अमित केरकेट्टा, कटघोरा- तहसीलदार कटघोरा सूर्यप्रकाश केशकर, छुरीकला- अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग प्रदीप मरकाम, जवाली- अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सतीश पाण्डेय, दूरपा- अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनुज भार्गव और समिति भिलाईबाजार हेतु नायब तहसीलदार दीपका वंदेराम भगत को प्रभारी अधिकारी नामांकित किया गया है।
इसी तरह विकासखंड करतला अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कनकी हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी संदीप पाण्डेय, करतला-नायब तहसीलदार करतला देवेन्द्र कुमार, कोथारी- सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी करतला शीतल अग्रवाल, चिकनीपाली – उप अभियंता जनपद पंचायत करतला गुलजार मरावी, तुमान- राजस्व निरीक्षक बरपाली केशर चौहान, नवापारा- अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा नरेन्द्र सरकार, पठिया पाली- उप अभियंता जनपद पंचायत करतला संतोष नायर, फरसवानी- अनुविभागीय अधिकारी कृषि कोरबा सीमा गौतम नायक, बरपाली (बरपाली)- तहसीलदार बरपाली सत्यपाल प्रताप राय, रामपुर- अनुविभागीय अधिकारी (पीएमजीएसवाय) प्रदीप कुमार साहू, सुखरीकला – राजस्व निरीक्षक कोथारी पुरूषोत्तम धाकड़े और समिति सोहागपुर हेतु नायब तहसीलदार बरपाली जानकी काठले को प्रभारी अधिकारी नामांकित किया गया है।
विकासखंड कोरबा अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोरकोमा हेतु अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग अजय पहाड़ी, तिलकेजा- तहसीलदार भैंसमा के.के.लहरे, बरपाली (कोरबा)- नायब तहसीलदार भैंसमा मधुसूदन, भैंसमा- राजस्व निरीक्षक भैंसमा करूणा मैत्री, श्यांग-अनुविभागीय अधिकारी (ई एंड एम) नवल किशोर पटेल और समिति सोनपुरी हेतु नायब तहसीलदार कोरबा दीपक पटेल को प्रभारी अधिकारी नामांकित किया गया है।
विकासखंड पाली अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति उतरदा हेतु तहसीलदार हरदीबाजार अभिजीत राजभानू, कोरबी- अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बी.एल.यादव, चैतमा- नायब तहसीलदार पाली सुजीत पाटले, निरधि- नायब तहसीलदार पाली राशिका अग्रवाल, पाली- तहसीलदार पाली भूषण सिंह मंडावी, पोंड़ी- राजस्व निरीक्षक पोंड़ी अंजली पैकरा, लाफा- राजस्व निरीक्षक लाफा कन्हैया लाल और समिति हरदी बाजार हेतु राजस्व निरीक्षक हरदीबाजार प्रदीप कुमार सोनी को प्रभारी अधिकारी नामांकित किया गया है।
विकासखंड पोंड़ी उपरोड़ा अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कुल्हरिया हेतु तहसीलदार पसान विरेन्द्र कुमार, कोरबी-विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.आर. दयाल, जटगा – राजस्व निरीक्षक पसान आशीष सोनी, पसान- अनुविभागीय अधिकारी (पीएमजीएसवाय) मदनलाल पुरे, पिपरिया-अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा राजेश कुमार गुप्ता, पोंड़ीउपरोड़ा- राजस्व निरीक्षक कोरबी रंजीत भगत, बिंझरा- उप अभियंता जनपद पंचायत पोंड़ी उपरोड़ा- रवि कुमार पद्माकर, मोरगा-राजस्व निरीक्षक पोंड़ी उपरोड़ा मनीष जायसवाल और समिति सिरमिना हेतु नायब तहसीलदार पोंड़ीउपरोड़ा सुमनदास मानिकपुरी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
