उद्योग-बैंकर्स संवाद कार्यशाला 17 को

कोण्डागांव, 13 अक्टूबर 2025/ रैम्प (RAMP) योजना के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) इकाइयों, महिला उद्यमियों, स्व-सहायता समूह (SHG), कारीगरों को बैंक ऋण, सरकारी योजनाओं एवं वित्तीय सहायता से जोड़ने हेतु “उद्योग-बैंकर्स संवाद एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 17 अक्टूबर, 2025 को प्रातः 11 बजे कार्यालय, कलेक्टर कोण्डागांव सभा कक्ष में किया जा रहा है। उक्त कार्यशाला में विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण संबंधी योजनाओं की जानकारी, MSME/शाखाओं से संबंधित वित्तीय समस्याओं का समाधान, क्रेडिट लिंक्ड योजनाओं (CGTMSE, PMEGP आदि) की जानकारी दी जाएगी। साथ ही उद्यमियों और बैंकर्स के मध्य प्रत्यक्ष संवाद के साथ महिला उद्यमियों एवं SHG हेतु विशेष मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा कोण्डागांव जिले के सभी इच्छुक उद्यमियों एवं लाभार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे इस निःशुल्क कार्यशाला में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, कोण्डागांव श्रीमती कुसुमलता नेताम, प्रबंधक 6261547378 से संपर्क कर सकते हैं।