अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मानसिक स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण पर दिया गया जोर
कोण्डागांव, 13 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी अवनी कुमार बिसवाल के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल, खालेमुरवेंड में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के मानसिक स्वास्थ्य, सेहत और सशक्तिकरण पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के कारण, समाधान और बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही बताया गया कि घरेलू जीवनशैली, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, योग और ध्यान के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ किया जा सकता है। बच्चों को शिक्षा, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी छात्राओं के साथ साझा की गई। बालिकाओं ने अपने मन में उठ रहे प्रश्नों और समस्याओं पर चर्चा की, जिनका समाधान विशेषज्ञों द्वारा किया गया। बालिकाओं के उत्साहवर्धन हेतु 100 मीटर दौड़, कबड्डी, कुर्सी दौड़ और निबंध प्रतियोगिता सहित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ तथा ‘अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस’ विषय पर आधारित प्रतियोगिताओं में विजेता बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, सरपंच, पंच, कोटवार सहित श्रीमती ज्ञाना मंडावी परियोजना अधिकारी, केशकाल – प्रभारी, श्रीमती माधुरी उसेण्डी, जेंडर विशेषज्ञ, जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय, विद्यालय प्राचार्य, स्कूल स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामीण महिलाएं तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।