कचरा फेंकने की बात को लेकर महिला को पीटा

महासमुंद। ग्राम झिटकी में कचरा फेंकने की बात पर कुछ लोगों ने एक महिला के साथ मारपीट कर दी। मामले की रिपोर्ट कोमाखान थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस को झिटकी निवासी कुंतीबाई साहू ने बताया कि 10 सितंबर की सुबह करीब 7 बजे वीरेंद्र कुमार साहू कचरा फेंकने को लेकर गाली-गलौज कर रहा था, गाली गलौज सुनकर जब वह घर से बाहर निकलीं, तब वीरेंद्र कुमार साहू ने तुम ही लोग कचरा फेंके हो कहकर गाली गलौज करते हुए हाथ व डंडे से मारपीट की। उसकी पत्नी शांति बाई साहू व उसके बेटे देवा साहू, शैलेष साहू भी डंडा लेकर आए और गाली-गलौज कर मारपीट की। बेटी युगेश्वरी साहू बीच बचाव करने लगी तो सभी ने उसके साथ भी मारपीट की। मामले में रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।