अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर, प्रतीक्षालय और शौचालय क्षतिग्रस्त
महासमुंद। ग्राम भोथलडीह में नेशनल हाईवे 53 स्थित यात्री प्रतीक्षालय और सामुदायिक शौचालय को एक ट्रक ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस को भोथलडीह सरपंच समारू ने बताया कि 5 सितंबर की रात 8 बजे ट्रक क्रमांक एचआर 55 एसी 7827 के चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाकर एनएच 53 स्थित यात्री प्रतीक्षालय व सामुदायिक शौचालय को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 281 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।