ई-कॉमर्स के माध्यम से बाजार विस्तार पर जेम कार्यशाला

दंतेवाड़ा, 12 सितंबर 2025। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के द्वारा विगत दिवस जिला पंचायत सभाकक्ष में गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जेम) पोर्टल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर कलेक्टर राजेश पात्रे ने किया। कार्यशाला में जेम प्रशिक्षक राकेश तिवारी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रतिभागियों को सरकारी खरीद की प्रक्रिया, पोर्टल पर पंजीयन, निविदाओं में भागीदारी, उत्पाद कैटलॉग विकास तथा एमएसएमई इकाइयों को मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री पात्रे ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विभागों द्वारा सरकारी खरीद जेम पोर्टल के माध्यम से ही अनिवार्य रूप से की जानी है। उन्होंने उपस्थित जनों से आग्रह किया कि वे पोर्टल की बारीकियों को अच्छी तरह समझें तथा किसी भी संशय की स्थिति में प्रशिक्षक से अवश्य मार्गदर्शन प्राप्त करें। इस अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक रविशंकर नेताम, विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख, अधीनस्थ कर्मचारी, जिले के विक्रेता एवं आपूर्तिकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।