अनुपस्थित सहायक शिक्षक को अंतिम नोटिस जारी
दंतेवाड़ा, 12 सितंबर 2025। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार सहायक शिक्षक पवन कुमार 2 दिसंबर 2023 से निरंतर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गए है। इस संबंध उन्हें पत्र जारी कर 8 सितम्बर 2025 को अपना पक्ष रखते हेतु विभागीय जांच समिति के समक्ष उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था। परन्तु श्री पवन कुमारी निर्धारित तिथि को विभागीय जांच समिति के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुए। इस प्रकार उन्हें पुनः नोटिस जारी कर अंतिम बार 16 तारीख को अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु विभागीय जांच कमेटी के समक्ष उपस्थित होना सुनिश्चित करने को कहा गया है। इस संबंध में उनकी अनुपस्थिति अथवा विलंब के लिए विभाग द्वारा एकतरफा कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए सहायक शिक्षक श्री पवन कुमार स्वयं जिम्मेदार होंगें।