सामाजिक सहायता कार्यक्रम, अगस्त तक की पेंशन राशि का भुगतान
दंतेवाड़ा, 12 सितंबर 2025। कार्यालय समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन तथा मुख्यमंत्री पेंशन योजना के हितग्राहियों को माह अगस्त तक की पेंशन राशि का भुगतान कर दिया गया है। जिला समाज कल्याण विभाग के अनुसार यह भुगतान 5 तारीख को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से किया गया। इससे जिले के हजारों हितग्राही सीधे लाभान्वित हुए हैं। विभाग ने बताया कि पेंशन भुगतान से जुड़ी किसी भी समस्या या कठिनाई के समाधान के लिए हितग्राही जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग अथवा संबंधित जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों की पेंशन शाखा से संपर्क कर सकते हैं।