मालगाड़ी से टकराकर लकड़बग्घा की मौत

महासमुंद। बागबाहरा में मालगाड़ी से टकरा जाने से एक लकड़बग्घा की मौत हो गई। बताया जाता है उक्त लकड़बग्घा सोमवार- मंगलवार को प्लेटफार्म पर रात 9-10 के बीच घूमता दिखाई दिया था जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। सुबह वह नगर पालिका कार्यालय के सामने रेललाइन की रायपुर से विशाखापट्टनम वाली ट्रेक में मरा पड़ा था। उसके पीछे के दोनों पैर कटे हुए थे। माना जा रहा है कि पैर कटने की वजह से ही लकड़बग्घे की मौत हुई होगी। उक्त घटना सुबह करीब 5 बजे की है। पशु चिकित्सकों ने उसका पोस्टमार्टम वन विभाग के संजय कानन स्थित डिपो में किया और विभाग ने अधिकारियों की उपस्थिति में लकड़बग्घा के शव का अंतिम संस्कार किया।