नियमित कर्मचारियों का वेतन भुगतान ट्रेज़री से कराए शासन : नपाध्यक्ष

महासमुंद। नगर पालिका नियमित कर्मचारी संघ के आंदोलन को जायज ठहराते हुए नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने उनकी मागों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों से शासन को अवगत कराकर ध्यान आकृष्ट कराएंगे। साथ ही सीएमओ को चर्चा कर आवश्यक पहल करने का प्रयास करेंगे। श्री साहू ने कहा कि शासन में बैठे लोगों द्वारा हर माह के 1 तारीख को कर्मचारियों के वेतन भुगतान का आदेश तो दिया गया। लेकिन, वेतन देने के लिए किसी प्रकार का फंड उपलब्ध नहीं कराया गया। और ना ही ऐसी की व्यवस्था बनाई जिससे उनकी भुगतान हो सके। उन्होंने मांग की है कि नगर पालिका के नियमित कर्मचारियों का वेतन भुगतान ट्रेज़री से किया जाए। चूंकि, पालिका के कर्मचारियों का वेतन भुगतान वर्तमान पालिका को आम जनता से मिलने वाली टैक्स से होता है। इसलिए हम नागरिकों से निवेदन कर रहे हैं कि जलकर, संपत्ति कर, समेकित कर का नियमित भुगतान करें। कर्मचारियों की समस्या को देखते हुए शहर वासियों से पुनः निवेदन है कि समस्त करों का भुगतान कर जागरूक नागरिक होने का परिचय दें।