क्रिकेट टीम चयन की तिथियां घोषित
महासमुंद। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने वर्ष 2025-26 के लिए जिला क्रिकेट टीम चयन की तिथियां घोषित कर दी हैं। जिसके तहत महासमुंद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अंडर-16 का 14 सितंबर को ट्रायल होगा। जिसमें एक सितंबर 2010 से 31 अगस्त 2012 के बीच के खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे। चयन में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को 12 सितंबर तक पंजीयन करना अनिवार्य रहेगा। पंजीयन के लिए खिलाड़ियों को पिछले 6 कक्षाओं की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र डिजिटल, आधार कार्ड पीवीसी, निवास प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो यह सभी दस्तावेज ओरिजिनल होंगे, इन्हें कॉलेज रोड स्थित संघ के कार्यालय में जाकर पंजीयन की प्रकिया पूर्ण करनी होगी। ट्रायल के दिन खिलाड़ियों को सफेद ड्रेस में स्वयं के किट बैग के साथ उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा।