सांसद के प्रयास से सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए मिली प्रशासकीय स्वीकृति

महासमुंद। सांसद व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क सुदृढ़ीकरण की वित्त विभाग द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णणुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद चौधरी के प्रयासों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत टी-07, बागबाहरा से बकमाडीह के मध्य 13.95 किलोमीटर सड़क के सुदृढ़ीकरण (सतह मजबूतीकरण) के कार्य को प्रदेश सरकार के वित्त विभाग द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। सांसद ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ग्राम विकास के लिए संवेदनशीलता के साथ काम करके जनता को समस्याओं से निजात दिलाने में जुटी है। उक्त सड़क के सुदृढ़ीकरण से बकमाडीह का ब्लॉक और तहसील मुख्यालय बागबाहरा से संपर्क आसान हो जाएगा।