सीपी राधाकृष्णन के अनुभव का लाभ देश को मिलेगा : भाऊराम

महासमुंद। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व पार्षद भाऊराम साहू ने एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की उपराष्ट्रपति पद पर मिली जीत को लोकतंत्र की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन की जीत से न केवल सत्ताधारी गठबंधन को मजबूती मिली है, बल्कि देश को एक अनुभवी और सशक्त उपराष्ट्रपति भी मिल गया है। इस उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 767 वोट डाले गए थे। इनमें से 752 वोट वैध पाए गए, जबकि 15 वोट अमान्य घोषित किए गए। राधाकृष्णन की जीत ने न केवल एनडीए को मजबूती दी है, बल्कि उन्हें देश के दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद की जिम्मेदारी भी सौंप दी है। इस चुनावी प्रक्रिया के पूरा होने के साथ ही राधाकृष्णन अब उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और राज्यसभा के सभापति के रूप में भी जिम्मेदारी संभालेंगे। पार्षद साहू ने कहा कि राधाकृष्णन का जीवन सदैव समाज सेवा और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। उपराष्ट्रपति बनने के बाद वे देश के संवैधानिक मूल्यों और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे। राधाकृष्णन के नेतृत्व में उपराष्ट्रपति कार्यालय नई ऊंचाइयों को छुएगा और लोकतंत्र को और मजबूत करेगा। सीपी (चंद्रपुरम पोन्नुसामी) राधाकृष्णन ने 31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थीं। अपनी नियुक्ति से पहले, उन्होंने लगभग डेढ़ वर्ष तक झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया। झारखंड के राज्यपाल के रूप में, राधाकृष्णन को भारत के राष्ट्रपति द्वारा तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में कार्यभार संभालने के लिए नियुक्त किया गया था। चार दशकों से अधिक के अनुभव के साथ राधाकृष्णन तमिलनाडु की राजनीति और सार्वजनिक जीवन में एक सम्मानित नाम हैं। उनके अनुभव का लाभ देश को मिलेगा। पार्षद साहू ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन की जीत पर ओबीसी मोर्चा की ओर से हर्ष जताया है।