नहर से मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश

महासमुंद। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बेमचा-परसवानी नहर में पुलिया के पास आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने तैरती एक नग्न लाश देखी।
जानकारी के अनुसार आज सुबह कुछ ग्रामीण बेमचा-परसवानी नहर के पुलिया से गुजर रहे थे तो उन्होंने पानी में एक युवक की नग्न लाश देखी। इसकी सूचना तत्काल डायल-112 और पुलिस को दी। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 35-40 वर्ष बताई जा रही है। मृतक के चेहरे पर चोट, गले पर कटे का निशान, मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ व गुप्तांग कटा हुआ है। शव दो दिन पुराना मालूम होता है। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका है। लेकिन पीएम के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा। फिलहाल शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। शव का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त है जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।