राजस्व सचिव ने ली एग्रीस्टेक में किसान पंजीयन, डीजिटल फसल सर्वेक्षण व खरीफ गिरदावरी के संबंध में वर्चुअल बैठक

बालोद, 11 सितंबर 2025। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्रीमती रीना बाबा साहब कंगाले ने एग्रीस्टेक में किसान पंजीयन, डीजिटल फसल सर्वेक्षण कार्य, खरीफ फसलों की गिरदावरी तथा धान खरीदी के भौतिक सत्यापन एप्प पर प्रशिक्षण माड्यूल के संबंध में जिला कलेक्टरों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में राजस्व सचिव श्रीमती कंगाले ने भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए एग्रीस्टेक पोर्टल के महत्व एवं उद्देश्यों के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होेंने किसानों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने शत प्रतिशत किसानों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित जिला कलेक्टर एवं अधिकारियों को दिए। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला खाद्य अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में उपस्थित होकर वर्चुअल बैठक में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
बैठक में राजस्व सचिव श्रीमती कंगाले ने एग्रीस्टेक पोर्टल में किसान पंजीयन के कार्य के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एग्रीस्टैक भारत सरकार की एक डिजिटल पहल है जिसका उद्देश्य किसानों को एक ही जगह से विभिन्न सेवाएं और जानकारी प्रदान करना है। इसमें किसानों को एक डिजिटल पहचान (किसान आईडी) दी जाती है, जो उन्हें सस्ते ऋण, बीज और उर्वरक, तकनीकी जानकारी, बाजारों तक पहुँच और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करती है। यह इंडिया डिजिटल इकोसिस्टम ऑफ एग्रीकल्चर की एक रूपरेखा है, जो केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहयोग और उन्नत तकनीकों जैसे जीपीएस, एआई, एमएल और उपग्रह डेटा के उपयोग पर आधारित है। उन्होंने कहा कि किसानों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराना अत्यंत आवश्यक है। बैठक में श्रीमती कंगाले ने 01 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की संभावित तिथि के संबंध में भी जानकारी दी। श्रीमती कंगाले ने कहा कि 02 अक्टूबर को आयोजित विशेष ग्राम सभा के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अंतर्गत किसानों के पंजीयन, निर्धारित रकबा आदि की संपूर्ण जानकारी का वाचन किए जाने की भी जानकारी दी। आज आयोजित वर्चुअल बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य के अंतर्गत 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक की जाने वाली भौतिक सत्यापन एप्प के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।