पत्नी से मारपीट

महासमुंद। पटेवा पुलिस ने मारपीट के मामले में पति के खिलाफ में अपराध दर्ज किया है। झलप निवासी राधिका कोसरिया ने पुलिस से शिकायत की है कि वह 7 सितंबर की शाम महतारी वंदन का पैसा निकालने पति कौशल प्रसाद कोसरिया के साथ च्वाइस सेंटर झलप गई थी। च्वाइस सेंटर में पैसा नहीं निकलने पर दोनों पैदल वापस घर जा रहे थे, शाम करीब 4 बजे गांव के तालाब के पास पति कौशल प्रसाद कोसरिया ने घरेलू बात को लेकर गालियां देते हुए मारपीट की। जिससे उसके सिर व हाथों में चोटें आई है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।