दो युवकों से देशी शराब बरामद, भेजा गया जेल

महासमुंद। पिथौरा पुलिस ने दो युवकों से 11.7 लीटर अवैध शराब जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पिथौरा-बागबाहरा मार्ग रामदर्शन स्कूल के पास ग्राम जंघोरा में नाकेबंदी की। कुछ समय बाद बाइक क्रमांक सीजी 06 जीडी 7158 को रोककर बाइक के बीच में रखी बोरी के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जबाब देने लगे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम-पता बरतुंगा थाना पिथौरा निवासी पुष्पम रात्रे (27) और राजेश ध्रुव (19) बताया। पुलिस ने तलाशी के दौरान पान मसाला के बैग से 40 पौवा देशी प्लेन शराब 180 एमएल , बाइक की डिक्की से 25 पौवा देशी प्लेन शराब 180 एमएल कुल 11.7 लीटर शराब कीमती 5200 रुपए बरामद किया।