भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया छात्राओं को साइकिल वितरण

महासमुंद। बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के तहत हाई स्कूल मोहगांव में छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू रहे। उन्होंने साइकिल वितरित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की यह योजना वास्तव में शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है। ग्रामीण क्षेत्र की अनेक छात्राएं आज भी विद्यालय की दूरी एवं परिवहन की समस्या से जूझती हैं। ऐसे में उन्हें निःशुल्क साइकिल प्रदान करना, उनकी पढ़ाई को सुगम बनाने के साथ-साथ शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करेगा। श्री साहू ने कहा कि आज की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ऐसे कदम बेहद सराहनीय हैं। अध्यक्षता शाला विकास समिति के अध्यक्ष चेतन साहू ने की। उन्होंने विद्यालय की विभिन्न समस्याओं से जिलाध्यक्ष को अवगत कराया और कहा कि यह योजना केवल छात्राओं के लिए परिवहन का साधन नहीं है, बल्कि यह उनके आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने का मार्ग भी है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में खल्लारी मंडल अध्यक्ष लोकेश पुनरिया, जनपद सदस्य भूपेंद्र दीवान, मोहगांव के सरपंच नरेंद्र दीवान, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष आनंद साहू, पंकज चंद्राकर, ताराचंद देवांगन, रेखराज साहू, मिडिल स्कूल अध्यक्ष उदय साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष बीके बाहरा, द्रोण पटेल,भुनेश्वर लोधी सरपंच शंकर नेताम शाला विकाश प्रबंध समिति झारा, कोमल साहू वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, यादराम साहू, कन्हैया दीवान, राकेश साहू, लीलेश साहू, संजय साहू, घनश्याम सेन, चंद्रप्रकाश साहू, केशर दीवान, सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।