गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
महासमुंद। परसकोल चौक बंसुला के पास वाहन चेकिंग के दौरान एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और बसना पुलिस की संयुक्त टीम ने दो लोगों के पास से 40 हजार रुपए का ढाई किलो गांजा जब्त किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां से दोनों को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक 12 सितंबर को परसकोल चौक बंसुला में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक क्रमांक सीजी 07 सीएच 5763 में सवार दो लोगों से पूछताछ की गई। संदेहियों ने नाम-पता वार्ड 02 पाटन जिला दुर्ग निवासी नामवागेश उर्फ आकाश पेंदरिया (23) व आकाश नेताम (20) बताया। आरोपियों से ढाई किलो गांजा, बाइक, मोबाइल, 500 रुपए नकदी जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।