दो युवकों से शराब बरामद
महासमुंद। पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री के दो मामलों में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। तुमगांव पुलिस ने ओवरब्रिज तुमगांव से वार्ड नंबर 18 बेमचा निवासी टीकम सेन (24) के कब्जे से 90 पौवा गोल्डन गोवा शराब (कीमत 10800 रुपए), बाइक और मोबाइल जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसी तरह खल्लारी पुलिस ने वीरा पेट्रोल पंप के पीछे मैदान ग्राम पचेड़ा में पचेड़ा निवासी विनय चौहान उर्फ कान्हा चौहान (29) से देशी प्लेन शराब कुल 36 पौवा (कीमत 2880 रुपए) जब्त किया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।