ट्रक ने मारी टक्कर, कार क्षतिग्रस्त

महासमुंद। बागबाहरा में दुर्गा मंदिर के पास एक ट्रक ने कार को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने बताया कि 6 अगस्त को श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान शहर में पेट्रोलिंग की जा रही थी। रात करीब 11:30 बजे पेट्रोलिंग के दौरान शांति नगर मोड़ दुर्गा मंदिर के सामने एनएच-353 मुख्य मार्ग में एक तेज रफ्तार ट्रक सीजी 07 सीएल 5740 ने सामने जा रही कार को टक्कर मार दिया। जिससे कार के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने ट्रक को रूकवाकर चालक से नाम-पता पूछा। चालक ने अपना नाम नेवडियालाल थाना लालगंज जिला मिजार्पुर उत्तरप्रदेश निवासी तूफानी चमार (35) बताया। मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 281 भारतीय न्याय संहिता 2023, 184 एमवी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।