आज वेतन का भुगतान नहीं हुआ, तो कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल

महासमुंद। नगर पालिका के नियमित कर्मचारियों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी व अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि यदि 9 सितंबर (आज) तक वेतन का भुगतान नहीं हुआ, तो 10 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश तिवारी ने बताया कि कर्मचारियों को वेतन न मिलने से वे तीज त्यौहारों में भी उधार लेकर अपना खर्च चला रहे हैं। गणेश उत्सव निकलने के बाद सामने अब नवरात्र उत्सव है। अधिकांश कर्मचारी किसी ना किसी दुर्गा पूजन उत्सव समिति को अपने कमाई का कुछ हिस्सा दान करते हैं, तो अनेक देवी के नाम का भंडारा कराते हैं। यदि, तनख्वाह नहीं मिली तो वे इससे वंचित हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा हर माह बच्चों की फीस, ट्यूशन फीस, बिजली बिल, मकान टैक्स, जलकर तथा राशन आदि के लिए उन्हें राशि की आवश्यकता पड़ती है। 3 माह से वेतन न मिलने से उनके घर का बजट बिगड़ रहा है।